CGPSC State Service Exam 2022: छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस प्री परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
CGPSC State Service Prelims Admit Card 2021 Released: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. ऐसे करें डाउनलोड.

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीजीपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्री परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए सीजीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.cg.gov.in
इस वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीजीपीएससी प्री परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 के दिन किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर सीजीपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 का लिंक दिया होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालकर क्लिक करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सीजीपीएससी प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं. ये भविष्य में काम आ सकता है.
अन्य जरूरी जानकारियां –
प्री परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 से 29 मई 2022 के मध्य होगा.
प्री परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होंगे और दोनों की ही अवधि दो घंटे की होगी. ये प्रश्न-पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. एक सवाल के लिए चार विकल्प मिलेंगे और गलत अंक के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















