Durg News: इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. आप लोगों को अक्सर यह कहते होंगे और भी सुने होंगे कि उफ यह गर्मी ने बेहाल कर दिया है. पूरे शरीर पसीने से तरबतर हो चुका है. दरअसल प्रकृति का संतुलन बिगड़ने के चलते इतनी भीषण गर्मी पड़ने लगी है. दरअसल पर्यावरण की ओर लोग ध्यान नहीं दे रहे है, हर तरफ पेड़ों की कटाई हो रही है. बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज बन रहे हैं. पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन फिर से पेड़ लगाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ऐसे में देश में कुछ ऐसे प्रकृति प्रेमी भी हैं जो पेड़ों से प्रेम करते हैं और अपने बच्चों की तरह उनकी देखभाल कर रहे है. छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऐसे ही एक प्रकृति प्रेमी बालूराम वर्मा है जो कि शहर में पौधे लगाकर उनको संरक्षित कर रहे हैं. वे पौधों को लगाकर उसे संरक्षित करने के लिए साड़ियों से घेराव कर रहे है.

एक हजार से ज्यादा पौधों को पहना चुके हैं साड़ीबालू वर्मा भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर कर्मचारी हैं. वे 1983 से पूरे शहर में घूम-घूम कर पौधे लगा रहे हैं. उन्होंने अब तक 10,000 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. पौधे लगाने के बाद बालू वर्मा ने देखा कि पौधे बच नहीं रहे हैं और उनको नुकसान हो रहा है. ऐसे में बालू वर्मा ने पौधों को बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की. उन्होंने पौधों को संरक्षित करने के लिए पौधों के चारों ओर बांस का घेरा करके साड़ी लपेट कर पौधों को संरक्षित कर रहे हैं. बालू वर्मा अब तक 1000 से ज्यादा पौधों को बांस और साड़ी से घेर चुके हैं. वे लगातार पौधों को संरक्षित करने के लिए काम कर रहे हैं.

'प्रकृति से न करें खिलवाड़'बालू वर्मा का कहना है कि यह तो गर्मी और मौसम में जो बदलाव हो रहा है वह सब प्रकृति की वजह से हो रहा है. इंसान प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं, लोग अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई लगातार कर रहे हैं. लेकिन पौधे लगाने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से पर्यावरण बदलाव हो रहा है और भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, MSP पर होगी रैली कोसा की खरीद, जानिए क्या मिलेगी कीमत?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ के महासमुंद में साइबर सेल के ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार को हत्या की आशंका, जानें क्या है पूरा मामला