MGNREGA  in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आगामी वित्तीय वर्ष यानि एक अप्रैल 2022 से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अधीन काम करने वाले मजदूरों को 11 रुपए ज्यादा मजदूरी मिलेगी. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों को एक अप्रैल 2022 से प्रतिदिन 204 रूपए की मजदूरी मिलेगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्यवार प्रतिदिन मजदूरी की दर का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है.


मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल हस्त कर्मकारों हेतु छत्तीसगढ़ के लिए 204 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है. यह नई दर एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होंगी. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 193 रूपए मजदूरी दर निर्धारित थी. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई है.


केंद्र ने जारी की मजदूरी की सूची
बता दें केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम मनरेगा के तहत नई मजदूरी दरों की अधिसूचना जारी की है जिसमें 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 में 5 प्रतिशत से कम और 10 राज्यों में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.  


इसके अनुसार हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर में  मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है. नई मजदूरी दरों के अनुसार, सबसे अधिक मनरेगा मजदूरी वाले राज्यों में हरियाणा (331 रुपये प्रति दिन) है. वहीं सबसे कम मजदूरी वाले राज्यों में बिहार (210 रुपये प्रति दिन); झारखंड (210 रुपये प्रति दिन); छत्तीसगढ़ (204 रुपये प्रति दिन); और मध्य प्रदेश (204 रुपये प्रति दिन) शामिल है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: हाईकोर्ट का फैसला, अविवाहित युवती अपनी शादी के खर्च के लिए अभिभावकों से कर सकती है दावा


Chhattisgarh: सीएम Bhupesh Baghel सरकार के कामकाज का आम जनता से लेंगे सीधा फीडबैक, अप्रैल में करेंगे 90 विधानसभा का दौरा