Chhattisgarh Municipal Elections 2021: दुर्ग जिले में नगर पालिका निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल के 170 वार्डों हेतु पार्षद और नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 के लिए पार्षद का निर्वाचन संपन्न होना है. जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है. नगर पालिका अधिनियम 1956 और नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत नगरीय निकाय के परिसीमन से इसकी शुरुआत की गई. उक्त अधिनियम के तहत ही वार्डों का आरक्षण नगरीय प्रशासन और विकास विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्ण कर वार्ड आरक्षण की अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त सभी निकायों की मतदाता सूची का वार्ड वार और भागवार प्रारंभिक प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण अपराध मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. दिनांक 24 नवंबर 2021 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है.


जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2021 को निर्वाचन की सूचना के साथ-साथ वार्ड आरक्षण की सूची और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन करने के साथ ही निर्वाचन की शुरुआत हो चुकी है. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की वार्ड वार, निकाय वार निशुल्क सेट प्रदान की जा चुकी है. उक्त नियमों में 915 विधिमान्य अभ्यर्थियों में से 195 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभ्यर्थीता वापस लेने के बाद 720 अभ्यर्थी 171 वार्डों हेतु निर्वाचन लड़ रहे हैं. इन 720 अभ्यर्थियों में से 170 बीजेपी,  कांग्रेस 171, 14 बसपा के तथा 301 निर्दलीय अभ्यार्थी हैं.


जिले में बनाए गए 733 मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त निकायों के लिए दिनांक 20 दिसंबर 2021 को होने वाले मतदान और दिनांक 23 दिसंबर 2021 को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारी पूर्ण कर ली गई है. इसके लिए कुल 733 मतदान केंद्रों हेतु 810 मतदान दलों का गठन कर उनके मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. उक्त दलों को 19 दिसंबर 2021 को संबंधित वितरण स्थल से मतदान सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्रों पर भेजे जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. भिलाई निगम हेतु कल्याण कॉलेज, रिसाली निगम हेतु टंकी मरोदा स्कूल, भिलाई-चरोदा निगम हेतु डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय, जामुल नगर पालिका हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल तथा उतई हेतु दानवीर तुलाराम महाविद्यालय में क्रमशः 32, 13, 12, 03, 01 काउंटर निर्धारित किया गया है.


स्ट्रांग रूम बनाए गए
वोटिंग के बाद मतदान सामग्री की वापसी दिनांक 20 दिसंबर 2021 को उन्हें काउंटरों पर होगी. मतदान पेटियों को सुरक्षित हेतु उक्त स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. जहां सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है. मतगणना हेतु उक्त स्थानों पर मतगणना कक्ष तैयार कर गणना अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. उक्त संपूर्ण कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का चिन्हांकन कर ड्यूटी लगाई गई है. उक्त कार्य हेतु 810 मतदान दलों में 3250 मतदान अधिकारी, 70 सेक्टर ऑफिसर, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 350 वितरण-वापसी हेतु कर्मचारी,  650 मतगणना अधिकारी/कर्मचारी और लगभग 2000 पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है. उक्त निकायों के अभ्यर्थियों के व्यय पर नजर रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 04 व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है.


कोविड-19 नियमों का रखा जाएगा पूरा ख्याल 
अभ्यर्थियों के व्यय लेखा जांच हेतु 30 व्यय लेखा संपरिक्षक संबंधित निकाय मुख्यालय में लगातार कार्य कर रहे हैं. संपूर्ण निर्वाचन पर नजर रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य से 03 आईएएस अधिकारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. कोविड-19 के मद्देनजर मतदान और मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही प्राथमिक उपचार की आवश्यक दवाइयों की किट दी जा रही है. मतदान दिवस को मतदान के प्रतिशत की ऑनलाइन एंट्री के साथ-साथ मतगणना स्थल पर मतगणना की ऑनलाइन एंट्री के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जिससे मतगणना का परिणाम त्वरित प्राप्त हो सकेगा.


ये भी पढ़ें :


Rajasthan News: सरकारी स्कूलों में ड्रेस के रंग में जल्द होगा बदलाव, जानिए- क्या होगा नया ड्रेस कोड?


Bundi News: फर्जी राज्यसभा सांसद बन डीएम के साथ किया जिले का दौरा, ये 'गलती' पड़ गई भारी