Chhattisgarh Municipal Elections 2021: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. चुनाव की तारीख का एलान होते की आचार संहिता भी लागू हो गई है. अब तक की तैयारियों से आयोग संतुष्ट


10 जिलों के 15 निकायों में होंगे चुनाव
निर्वाचन आयोग ने बताया कि 10 जिलों की 15 निकायों के लिए वोटिंग होगी. 27 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 27 नवंबर से ही नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 3 दिसंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 6 दिसंबर तक नाम वापसी लिया जा सकता है. इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे.


370 वार्ड में होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि कुल 370 वार्ड में चुनाव होंगे. 1037 हजार मतदान केंद्र निर्धारित किये गए हैं. मतपेटियों के माध्यम से चुनाव होंगे. नोटा का प्रावधान चुनाव में लागू होगा. चुनाव तारीखों का एलान होने के साथ ही 15 निकायों में तत्काल प्रभाव से आचार सहिंता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने आचार सहिंता का कड़ाई से पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: टाटा समूह के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन,  JMM के नेताओं ने कही बड़ी बात 


यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दाव, रामलला दर्शन के लिए इस दिन दिल्ली से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन, जानिए कैसे करें अप्लाई