TS Singh Deo on ED: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री इन दिनों सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. इस दौरान वो पिछले दो दिनों से कोरिया और मनेन्द्रगढ जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरे में स्वास्थ्य मंत्री अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं. कल कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुठपुर के बाद स्वास्थ्य मंत्री नवगठित जिले के चिरमिरी पहुंचे. निजी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया के सामने एक बार फिर मंत्री टीएस सिंहदेव का चिर-परिचित और बेवाक अंदाज नजर आया. उन्होंने मीडिया के सवाल पर पहले तो अपनी सत्ता वाली सरकार के अधीन काम करने वाले आईएएस अफसरों पर तीखा हमला किया और फिर ईडी की कार्यवाही पर पक्षपात का आरोप लगाया. 

टीएस सिंहदेव ने कहा ये शर्म की बात है

अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर कई बार सवाल उठा चुके स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जब मीडिया ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंद्र द्वारा ईडी मामले मे सीएम के इस्तीफे की मांग वाला सवाल किया. इस सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि वो एक अलग बात हैं एक या दो अधिकारी की बात आ रही हैं तो सीएम से बात कहा जुड़ रही हैं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों और आईएएस अफसरों पर अपनी भड़ास निकाली . टीएस सिंहदेव ने कहा कि अधिकारियों का आईएएस अधिकारियों का भी नाम प्रवर्तन निदेशालय ईडी के छापे में आया है तो ये हम लोग के लिए शर्म की भी बात हैं कि छत्तीसगढ़ में अंदर ही अंदर कुछ ऐसा काम हो रहा था. 

ईडी पर पक्षपात की कार्यवाही का आरोप

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया के सामने कहा कि ईडी के संबंध में ये बात जरूर आती है. उनका व्यवहार निष्पक्ष इसलिए नहीं दिख पाया क्योंकि जहां भी कार्रवाही हुई और देश भर में हो रही हैं ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र की सरकार के विपक्ष में जो लोग हैं उन्हीं से जुड़े हुए लोगों के यहां कार्यवाई हो रही हैं. हमने कर्नाटक में देखा वैसे ही हो रहा है, महाराष्ट्र में देखा वैसे ही हो रहा हैं. दिल्ली में देखा वैसे ही हो रहा हैं. बंगाल में देखा वैसे ही हो रहा हैं, अभी यहां पर भी कार्यवाई हो रही हैं. 

ये दो पहलू हो जाते हैं ईडी की विश्वसनीयता धूमिल हो जाती हैं अगर ऐसा लगता हैं कि एक पक्षीय कार्रवाई हो रही हैं. एक पक्षीय अर्थात केंद्रीय सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी से पृथक अगर कोई खड़ा हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होती हैं. शिव सेना के ऊपर कार्रवाई हो रही हैं, एनसीपी के लोगों पे कार्रवाई हो रही हैं. कांग्रेस के लोगों पर कार्रवाई हो रही हैं और आम आदमी के लोगों के पर कार्रवाई हो रही हैं. टीएमसी के लोगों पे कार्रवाई हो रही हैं तो क्या देश में सिर्फ यहीं भ्रष्टाचार हैं?

Chhattisgarh: दुर्ग के गंजपारा में दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक होने की आशंका