Bastar News: तेलंगाना पुलिस ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली घटनाओं का मास्टर माइंड  संजय दीपक राव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सली संजय दीपक पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले चार दशकों से अपनी दहशत फैलाकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका था. और पिछले कई सालों से वह पांच नक्सल प्रभावित राज्यों में सक्रिय था और माओवादी संगठन में केंद्रीय कमेटी का सदस्य था .


अस्पताल से किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि नक्सली संजय दीपक राव कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और वह हैदराबाद के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए आया हुआ था. खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार नक्सली को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि, नक्सली संजय दीपक मूलतः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शिवगंधा नगर रहने वाला है और उसने जम्मू कश्मीर से बीटेक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ग्रेजुएट है. संजय अपने पिता से प्रभावित था जो एक कम्युनिस्ट ट्रेड संघ के नेता थे और बचपन से ही वामपंथी उग्रवादी विचारधारा की ओर आकर्षित था.


अलगाववादी आंदोलन का किया था समर्थन
बताया गया है कि, संजय दीपक राव इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कश्मीर अलगाववादी आंदोलन का भी समर्थन किया, उसके बाद लंबे समय तक माओवादी संगठन में शामिल होकर नक्सलियों तक गोला, बारूद और हथियार पहुंचने का भी काम करता था. संजय दीपक के गिरफ्तार होने से पांचो राज्यों के पुलिस ने नक्सली संगठन की कमर टूटने का दावा किया है. 


इन बड़ी वारदातों का था मास्टरमाइंड
बस्तर के आईजी सुंदर राज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली संजय दीपक राव  बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है,लंबे समय से तेलंगाना पुलिस इस पर नजर रखी थी. आईजी ने बताया कि यह नक्सली तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश ,केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था और तमिलनाडु, केरल ,कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी था. बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातार संपर्क में था और वह बस्तर में हुए कई बड़ी वारदातों के लिए साजिश रचने का काम भी करता था ,और बस्तर के ताड़मेटला,  रानीबोदली, झीरम घाटी  में हुई नक्सली वारदातों का भी  मास्टरमाइंड था , बड़ी नक्सली घटनाओं के लिए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों सहित अन्य बड़े नक्सली लीडर्स जो भी प्लानिंग बनाते थे यह उस टीम में शामिल रहता था.


इन राज्यों की पुलिस को थी तलाश
साउथ के सभी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार  तेलंगाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आईजी ने बताया कि इस 1 करोड़ के ईनामी नक्सली से पूछताछ के लिए बस्तर पुलिस की एक टीम भी हैदराबाद जाएगी ,फिलहाल बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली को रिमांड में लिया गया है, और लगातार माओवादी संगठन की खुफिया जानकारी को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, उम्मीद जताई जा रही  है कि गिरफ्तार नक्सली संजय दीपक से अभी तक हुए बस्तर में बड़ी वारदात और माओवादी संगठन के सक्रिय नक्सली लीडरों के बारे में भी  जानकारी मिल सकती है, फिलहाल यह पांच राज्यों के पुलिस के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है.


ये भी पढ़ें: Bastar: ओडिशा से लगी सीमा पर पुलिस की जांच जारी, एक सप्ताह में वाहनों से मिले 18 लाख, 4 लोग गिरफ्तार