Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Date: देशभर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो गया है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा. इस तरह छत्तीसगढ़ में 19 और 25 अप्रैल के साथ-साथ 7 मई को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Continues below advertisement

छत्तीसगढ़ में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान भी उम्मीदवारों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. राज्य में ..चरणों में मतदान के बाद ...तारीख को वोटों की गिनती की जाएगी और इस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कई चेहरे बदले

Continues below advertisement

चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. बीजेपी ने पहली ही सूची में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. रायपुर से सांसद सुनील सोनी का टिकट काट दिया गया है. पार्टी ने यहां से बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया है. सरगुजा लोकसभा सीट से रेणुका सिंह की जगह अब चिंतामणि महाराज को मैदान में उतारा गया है. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी ने गुहाराम अजगले का टिकट काटकर महिला उम्मीदवार कमलेश जांगड़े पर भरोसा किया है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कहां से किसे दिया टिकट

•रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल

•दुर्ग- विजय बघेल

•राजनांदगांव- संतोष पांडेय

•सरगुजा- चिंतामणि महाराज

•कोरबा - सरोज पांडेय

•बिलासपुर- तोखन साहू

•रायगढ़-राधेश्याम राठिया

•जांजगीर चांपा-कमलेश जांगड़े

•कांकेर-भोजराज नाग

•बस्तर-महेश कश्यप

•महासमुंद-रूपकुमारी चौधरी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदवार

उधर, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने कई अनुभवी चेहरों पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से मैदान में उतारा है. वहीं, पार्टी ने जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहेरिया पर भरोसा जताया है. दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है.

कोरबा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत पर पार्टी ने फिर से भरोसा किया है. रायपुर से विकास उपाध्याय को टिकट मिला है. इसके साथ ही महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 9 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 2 सीटें ही आ सकी थी.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायगढ़ में किसानों को दिए गए लोन में लाखों की गड़बड़ी, 18 अधिकारी करेंगे जांच