Chhattisgarh News: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में लोको पायलट की ट्रेन से कटने से मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि वहां खड़े लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में लोको पायलट के शरीर के दो टुकड़े हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन में हुए एक दर्दनाक हादसे में लोको पायलट की जान चली गई. लोको पायलट चलती हुई ट्रेन पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गया. इससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. जीआरपी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुर्ग जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12843 पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी. इस ट्रेन को लेकर लोको पायलट गुड्स डोंगरगढ़ हीरालाल साहू को लेकर जाना था. सिग्नल मिलने पर ट्रेन स्टेशन से चलने लगी इसी दरमियान लोको पायल हीरालाल दौड़ते-दौड़ते आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
दरअसल चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर स्लिप कर गया और वो ट्रेन के नीचे आ गया. उसके ऊपर से ट्रेन गजरने से उसका शरीर दो भागों में बंट गया. इससे वहां चीख पुकार मच गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक के वर्मा, जीआरपी और मुख्य स्टेशन प्रबंधक वहां पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.