Chhattisgarh News: साल 2023 नए साल में बस्तर वासियों को केंद्र सरकार के उड़ान सेवा के तहत बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस साल इंडिगो जगदलपुर से सीधे दिल्ली और कोलकता के साथ ही विशाखापट्टनम और मुम्बई के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए इंडिगो और जिला प्रशासन की बातचीत चल रही है.इंडिगो के अधिकारियों ने जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया है. 

दरअसल लंबे समय से जगदलपुर से बड़े महानगरों और देश की राजधानी दिल्ली तक उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. हाल ही में बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से भी मुलाकात कर नए रूटों पर  उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की थी. जिस पर केंद्रीय मंत्री की ओर से भी पॉजिटिव  रिस्पॉन्स मिला था.

 एयर अलाइंस और इंडिगो कर सकती विमान सेवा शुरूदरअसल पिछले साल भर से  एलायंस एयर कंपनी अपने 72 सीटों के विमान के साथ जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए सेवा दे रही है. इस एयरलाइन को लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. हर रोज इस विमान की सीटें यात्रियों से फुल हो रही है. इस एयरलाइन कंपनी से भी जिला प्रशासन ने नए रूटों पर विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी.

इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA )की तरफ से बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों के लिए इंडिगो की विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन के लिए शुरू की गई है. हालांकि इसमें केवल जवानों को छुट्टी पर आने जाने की सुविधा दी गई है.

जिला प्रशासन और कंपनी के बीच अंतिम बैठक बाकीवहीं अब इंडिगो कंपनी के अधिकारियों ने भी जगदलपुर एयरपोर्ट को सही पाते हुए यहां से दिल्ली, विशाखापट्टनम, कोलकाता और मुंबई जैसे महानगरों के लिए घरेलू विमान सेवा शुरू करने का भी मन बनाया है. हालांकि इसको लेकर जिला प्रशासन और कंपनी के बीच अंतिम बैठक होना बाकी है.

कंपनी की ओर से मिला है पॉजिटिव रिस्पॉन्स अब तक इंडिगो कंपनी से जितनी भी बार बैठक हुई हैं कंपनी की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस साल इंडिगो बस्तर से नए रूटों पर विमान सेवा शुरू कर सकती है. फिलहाल इंडिगो कंपनी के द्वारा जगदलपुर से इन चार महानगरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के कयास लगाए जा रहे है.

Bijapur Crime News: बीजापुर में सड़क निर्माण कराने गए ठेकेदार समेत 4 लोग 10 दिन से हैं लापता, पुलिस जांच में जुटी