Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में बना करीब 100 साल पुराना पुल (Bridge) हादसों को दावत दे रहा है, इस पुल से गुजरने वाले लोग कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. दरअसल यह पुल अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, पुल से गुजरते वक्त लोग अक्सर सहम जाते हैं. बाइक या किसी वाहन के गुजरने पर पुल थरथरा जाता है. इतना ही नहीं हर साल इंद्रावती नदी (Indravati River) में आने वाले बाढ़ में  यह पुल पूरी तरह से डूब जाता है जिसकी वजह से इसके पिलर और पुल के ऊपर बनी सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है. 

बाइक गुजरने से थरथराने लगता है पुलआलम यह है कि पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इस पुल से चार पहिया वाहन का आवागमन तो बंद करवा दिया गया है लेकिन बाइक के गुजरने से भी यह पुल कंपकपने लगता है.  हर रोज इस पूल से करीब हजारों की संख्या में मजदूर, नौकरीपेशा लोग और आसपास के ग्रामीण गुजरते हैं. लोग लंबे समय से 100 साल पुराने इस पुल को पूरी तरह से ध्वस्त कर नया पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने नए पुल के लिए घोषणा तो कर दी है लेकिन अब तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका है.

हर रोज हजारों लोग करते हैं आवाजाहीदरअसल जगदलपुर शहर को कड़कघाट होते हुए नेशनल हाईवे 30 से जोड़ने के लिए इंद्रावती नदी पर सन 1920 में पुल बनाया गया था, इस पूल को बने पूरे 100 साल हो गए हैं, अब यह पुल जर्जर हो चुका है और हादसों को दावत दे रहा है. पुल के दोनों ओर सड़क पर लोहे के बेरिकेटस भी लगाए गए लेकिन हर रोज हजारों लोग मोटरसाइकिल से इसी रास्ते से शहर की ओर आते हैं, राहगीरों का कहना है कि अब पुल इतना कमजोर हो चुका है कि इसमें बाइक भी चलने से पुल पूरी तरह से थरथरा जाता है लेकिन मजबूरन  करीब 10 किलोमीटर लंबा रास्ता बचाने के लिए इस जर्जर पूल से उन्हें गुजारना पड़ता है. 

नए पुल पर 45 करोड़ होंगे खर्चइधर शहरवासियों का कहना है कि लंबे समय से कड़कघाट इंद्रावती में नए पुल बनाने की मांग की जा रही है लेकिन उसको लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, मुख्यमंत्री ने बस्तर प्रवास के दौरान जरूर इसके लिए घोषणा कर दी है. बताया यह भी जा रहा है कि करीब 45 करोड़ की लागत से इस कड़कघाट इंद्रावती नदी पर नया पुल बनाया जाना है लेकिन इसके लिए अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. बस्तरवासियों को नए पुल के लिए करीब 3 से 4 साल और इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में इस जर्जर पुल से गुजरना उनकी मजबूरी है लेकिन यह पुल कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें:

Raipur News: रायपुर में गूंगे-बहरे शिक्षित बेरोजगारों की निकली सीधी भर्ती, 20 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी