Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जेसीबी की टायर में हवा भरते वक्त अचानक टायर फट गया इससे दो लोगों की मौत हो गई है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे साफ तौर पर ब्लास्ट की घटना साफ दिखाई दे रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

टायर में हवा भरते वक्त ब्लास्टदरअसल रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतारा फेस 2 का हादसा है. यहां घनकुल स्टील में जेसीबी के पहिए में हवा भरने के दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मध्यप्रदेश के राजपाल सिंह और प्रांजल नामदेव की दर्दनाक मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में सिलतरा पुलिस की तरफ से अबतक कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन हादसे का कारण पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

सीसीटीवी फुटेज में दर्दनाक हादसा कैद हुआसोशल में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान घटना स्थल में 5 लोग मौजूद थे. सभी अपने अपने कामों में व्यस्त नजर आ रहे है. सीसीटीवी फुटेज में नोट टाइमिंग के अनुसार, घटना 3 मई को 3 बजकर 50 मिनट की है. जिसमें एक व्यक्ति टायर में हवा भर रहा है. दूसरा व्यक्ति टायर में हवा चेक करने के लिए हाथ से टायर को दबा रहा है इतने में ही जोरदार ब्लास्ट होता है और टायर के बीच में लगे लोहे की रिंग से टकराकर दोनों हवा में उड़ जाते है. ब्लास्ट इतना भयानक था की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

लोगों ने बरती लापरवाहीवहीं वीडियो में ये साफ तौर पर लोगों की लापरवाही नजर आ रही है. टायर में हवा भरने के वक्त सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया गया है. सर में हेलमेट और हाथ में ग्लब्स दिखाई नहीं दे रहा है. इसके अलावा टायर में हवा भरने वाली मशीन की बजाय लोग मैनुअली टायर का हवा चेक कर रहे है. अपको बता दें की टायर में कितनी हवा होनी चाहिए,कितना अभी और हवा टायर में डाला जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी मशीन में दिखाई जाती है. 

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट सीएमओ को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 17 ट्रेनें करीब एक महीने के लिए रद्द, Cancelled ट्रेनों की लिस्ट यहां कर सकते हैं चेक