Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कांग्रेस नेता ने रविवार शाम ट्वीटर पर यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जांच करवाई जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लिखा है कि मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूं.
दरअसल रविवार शाम स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर जिले में थे. जब तबीयत बिगड़ी तो एंटीजन टेस्ट कराया गया लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई पर तबीयत खराब होने के चलते आनन फानन में स्वास्थ्य मंत्री निजी हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे. रायपुर में दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ये भी अपील की है कि पिछले कुछ दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लें और समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें.
बता दें कि देश में रोजाना कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पिछले क़रीब एक सप्ताह से सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं और वो लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें बुखार आने की शिकायत हुई थी. अम्बिकापुर के निजी निवास तपस्या में खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बहरहाल कुछ भी हो सूबे के स्वास्थ मंत्री के तबीयत ख़राब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है, तो वहीं उनके शुभचिंतकों ने भी चिंता जताई है.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh News: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर किया गया रेफर