टीकाकरण के आंकड़ों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा काम दिखाया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. बता दें कि सोमवार को राज्यवार टीकाकरण के आंकड़ें जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी शासित राज्यों का प्रदर्शन, कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन वाले राज्यों से बेहतर है. 


क्या बोले टीएस सिंहदेव?
टीएस सिंह देव का दावा है कि छत्तीसगढ़ में 90 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है जबकि केंद्र सरकार ने 86 फीसदी ही दिखाया है. उन्होंने कहा कि गलत आंकड़े दिखाकर किसी राज्य में अच्छा और किसी राज्य में खराब काम हो रहा है ये दिखाया गया, ये अफसोस की बात है.






कहां कितना टीकाकरण?
टीकाकरण के आंकड़े साझा करते हुए सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में 84.2 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगा दी गई है जबकि 46.9 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल में 86.6 प्रतिशत लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं और 39.4 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. तमिलनाडु में यह आंकड़ा 78.1 और 42.65 फीसदी, महाराष्ट्र में 80.11 व 42.5 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 83.2 तथा 47.2 फीसदी है. सूत्रों ने बताया कि झारखंड में पहली और दोनों खुराक लेने वाली आबादी का प्रतिशत क्रमश: 66.2 और 30.8 और पंजाब में 72.5 और 32.8 है.


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोरोना की 1,64,06,721 पहली खुराक दी जा चुकी है. वही, 93,70,586 दूसरी खुराक दी गई है. इस तरह कुल 2,57,77,307 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Crime News: कानपुर में फिर बेखौफ हुए बदमाश, ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला


बिहारः विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद 'बवाल', तेजस्वी के आरोप पर चढ़ा नीतीश का पारा, जांच के आदेश