Chhattisgarh News:  रायपुर में आयोजित हुए धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कालीचरण महाराज की जमकर आलोचना हुई. इसी कड़ी में कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कई स्थानों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया और उनके खिलाफ दर्जनों एफआईआर दर्ज हुई. 


कालीचरण को छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज सुबह मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा गांधी जी को लेकर दिए गए बयान के बाद छत्तीसगढ़ का राजनीतिक पारा भी गर्म हो चुका है. सीएम भूपेश बघेल ने जहां ट्वीट कर कहा कि गांधी जी के खिलाफ इस तरह की बातें करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी कालीचरण महाराज के बयान का विरोध किया और कहा कि गांधी जी के बारे में अपशब्द का उपयोग करना उचित नहीं है.


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में आयोजित धर्म संसद के लिए कहा कि धर्म संसद बुलाने का अपना नियम है किस व्यक्ति को कहा बुलाना चाहिए इसकी जानकारी भी होनी चाहिए और कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम का अपमान करने वालों पर कार्रवाई कब करेगी सरकार. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. लेकिन गांधी जी के खिलाफ इस तरह के विवादित बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें :


Kalicharan Arrested: बीजेपी विधायक ने की कालीचरण को रिहा करने की मांग, कांग्रेस नेताओं ने दिया जवाब


Kalicharan Arrested: कालीचरण की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस सरकार आमने-सामने, CM बघेल ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा- आप खुश नहीं?