छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के विभिन्न कार्यालयों में वन रक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस बाबत ऑफिशियल नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट जो छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे छत्तीसगढ़ वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन वैकेंसीज के संबंध में जारी नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.cgforest.com
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर केवल इन वैकेंसीज के निकलने की सूचना प्रेषित की गई है. जल्द ही इनका डिटेल्ड नोटिस भी जारी किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें -
छत्तीसगढ़ वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे ओके लिए अपने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड के कुल 291 पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता -
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के फॉरेस्ट गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए 20 से 26 वर्ष की उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड पदों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन रिटेन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा और जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें अगले चरण की परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
इस बात का भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है और न ही आवेदन आरंभ हुए हैं इसलिए ताजा अपडेट्स पाने के लिए समय-समय पर छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: