Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कराए गए विभिन्न एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए हैं. वहीं, इस बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि कांग्रेस 57 सीटें जीत सकती है लेकिन सीएम बघेल का कहना है कि उनकी पार्टी 75 सीटें जीतेगी जब 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. 


सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''क्या सातों एग्जिट पोल में नंबर एक जैसे हैं? दो दिनों के बाद इन एग्जिट पोल में बताए गए आंकड़े स्थिर हो जाएंगे. एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी हों, हमें भरोसा है कि हम बड़े बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे हैं. अभी जो 57 सीटें हैं वह मतगणना के दिन 75 हो जाएंगी.''


बीजेपी को नहीं मिलेगा ऑपरेशन लोटस का मौक- सीएम बघेल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब सीएम बघेल से पूछा गया कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक ही आंकड़े आए तो क्या बीजेपी ऑपरेशन लोटस लॉन्च करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ''वे ऐसा नहीं कर पाएंगे. हमारे पास बहुमत है. हमें अपनी मेहनत पर भरोसा है और जनता पर भी भरोसा है.'' 



हम जीतेंगे 60 के करीब सीटें- टीएस सिंह देव
बता दें कि एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को छ्त्तीसगढ में 41 से 53 सीटें मिल रही हैं जबकि तीन अन्य एग्जिट पोल भी कांग्रेस को ही बहुमत मिल रहा है लेकिन किसी भी पोल में 75 सीटों का पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया गया है जैसा कि दावा सीएम बघेल कर रहे हैं. उधर, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव में 60 के करीब सीटें जीतेगी. एग्जिट पोल में बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है. एबीपी सी वोटर के सर्वे में उसे 36 से 48 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने किया हैरान