Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections)  की तैयारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों जोर-शोर से कर रही है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी राजनंदगांव (Rajnandgaon) जिले की एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाएगी. और यहां की सभी चार सीटें कांग्रेस (Congress) के खाते में जाएंगी. 


सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''पिछली बार राजनंदगांव में बीजेपी ने केवल एक सीट जीती थी. इस बार भी राजनंदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाएंगी. बीजेपी एक सीट भी नहीं जीत पाएगी.'' बता दें कि राजनंदगांव में चार सीटें डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और राजनंदगांव हैं. राजनंदगांव पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का क्षेत्र है. 2018 के चुनाव राजनंदगांव की तीन सीट पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 


बीजेपी को वोट देना अडानी को मजबूत करना है- सीएम बघेल
राजनंदगांव दौरे पर आए सीएम बघेल से जब  पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही, तो इस पर बघेल ने कहा, ''बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही, रमन सिंह लड़ रहे हैं, रमन सिंह नहीं लड़ रहे अमर सिंह लड़ रहे. अमर सिंह नहीं लड़ रहे. अडानी लड़ रहे हैं. क्योंकि इस कार्यकाल से सबसे ज्यादा नुकसान जिसे हुआ है वह अडानी को हुआ है. इसलिए राज्य पर अडानी की गिद्ध निगाह है. इसलिए मैं कहता हूं कि बीजेपी को वोट देने का मतलब अडानी को मजबूत बनाना है.


राजनंदगांव से रमन सिंह को मिला टिकट
बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी की है जिसमें 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित की गई है. जिनमें राजनंदगांव सीट भी शामिल है. बीजेपी ने एकबार फिर राजनंदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह पर भरोसा जताया है. उन्हें यहां से टिकट दिया गया है.


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर BJP प्रत्याशी रामविचार नेताम का दावा, 'अंतर्कलह से जूझ रही बघेल सरकार'