Chhattisgarh News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 4 नवंबर को दुर्ग (Durg) के पंडित रविशंकर स्टेडियम (Ravishankar Stadium) में एक बड़ी सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरना है. कांग्रेस (Congress) की सभी घोषणाओं में एक बात पक्का है कि 30 टका कका, आपका काम पक्का, इसलिए 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ छुटकारा चाहता है. छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है 'अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो', छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है. दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्यवाही हुई है. रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है. लोग कह रहे हैं यह पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है और उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों, नौजवानों को लूट करके जमा किया है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं.
सीएम बघेल को लेकर पीएम मोदी ने कही यह बातपीएम मोदी ने आगे कहा कि ''यहां के सीएम को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपीयो के साथ उनके क्या संबंध हैं. आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के सीएम बौखलाए हुए हैं, मैदान में उतर आए हैं और मैं तो सुना है कि नेता दबी जुबान में यह मैसेज पहुंचा रहे हैं कि हम भी देख लेंगे, हम भी तुम्हारे यहां कहीं पैसे रखवा कर पुलिस भेज देंगे. यह धमकिया किसको दे रहे हो, किसको डरा रहे हो, यह जनता है सब कुछ जानती है.''
भ्रष्टाचारियों से लिया जाएगा पाई-पाई का हिसाबआगे पीएम मोदी ने कहा कि ''यह कांग्रेस तो रोज मोदी को गालियां देती है. रोज दो-तीन किलो गलियां खाता हूं लेकिन यहां के तो मुख्यमंत्री देश की जांच एजेंसियां, देश के सुरक्षा बल उनको भी गाली देने लगे हैं. इन साथियों पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं लेकिन मैं छत्तीसगढ़ के भाइयों और बहनों से कहूंगा ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है. भ्रष्टाचार करने वालों का हिसाब करने के लिए ही तो आप लोगों ने मोदी को दिल्ली भेजा है. जिन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों को लूटा है उसे पर कार्रवाई होकर रहेगी. उनसे पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा.''
सीएम बघेल ने क्या कहा?
सीएम बघेल ने कहा, "जो मैं बोलता था वही हो गया. ये लोग सीधी लड़ाई लड़ नहीं सकते. वो ईडी और आईटी के माध्यम से ही चुनाव लड़ रहे हैं...अभी प्रधानमंत्री ने कहा कि दुबई के लोगों से क्या संबंध है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि दुबई के लोगों से आपके क्या संबंध हैं...महादेव एप बंद क्यों नहीं हुआ. बंद करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. मैं प्रधानमंत्री जी से पूछता हूं कि आपकी क्या डील हुई है. आपके लोगों के साथ क्या डील हुई है. अगर डील नहीं हुआ है तो फिर बंद क्यों नहीं करते हैं. अगर बंद नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब आपने डील कर लिया है."
ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Polls: कांग्रेस या बीजेपी...छत्तीसगढ़ में किसे मिलेगी सत्ता? जनता ने साफ कर दी तस्वीर