Chhattisgarh  Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों की हलचल भी तेज हो गई है. एक तरफ सत्ताधारी पार्टी पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं और प्रभारियों को जीत का मंत्र दे रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी बीजेपी के केंद्रीय मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) बिलासपुर (Bilaspur) में 30 जून को बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मेगा शो को लेकर तैयारी तेज हो गई है. कार्यक्रम के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी देने के साथ सभा के लिए कार्यक्रम स्थल को तैयार किया जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी रेलवे के फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. यहां बीजेपी नेताओं ने सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. 
 
70-80 हजार लोगों के जुटने की संभावना
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में बीजेपी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता लोगों के बीच जा रहे हैं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी 30 जून को बिलासपुर दौरा प्रस्तावित है. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे. पार्टी युद्ध स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी में लगी है. आगामी चुनाव के लिहाज से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा महत्वपूर्ण है. साव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे में पूरे संभाग से करीब 70 से 80 हजार लोगों के जुटने की संभावना है.