Chhattisgarh Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को मतदान किया. मतदाताओं की लाइन में खड़े होकर सीएम भूपेश बघेल ने वोट डाला. इससे जुड़ी हुई तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. भूपेश बघेल पुश्तैनी गांव कुरूदडीह पहुंचकर अपने पूरे परिवार के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान किया.


इस दौरान उनकी धर्म पत्नी मुक्तेश्वरी देवी सहित उनकी तीन बेटियां और एक बेटा भी मौजूद थे. सीएम बघेल ने वोट करने के बाद एक्स पर लिखा, '' मेरा वोट.. छत्तीसगढ़ को जिताने के लिए.''


मतदाता हूं इसलिए कतार में हूं- सीएम बघेल
बघेल अपने पूरे परिवार के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. जब उनकी बारी आई तो उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उनके परिवार के सदस्यों ने भी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सीएम बघेल अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी देवी के साथ और तीन बेटियां और एक बेटे चैतन्य बघेल के साथ मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सीएम बघेल ने कहा ''सभी को मतदान का अधिकार है, मैं भी मतदाता हूं इसलिए लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहा हूं.'' 



सीएम बघेल ने कहा- मेरे चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं
सीएम बघेल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं है कांग्रेस की गारंटी पर जनता को भरोसा है. आगे ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ''मैं कहता रहता हूं कि जहां चुनाव है वहां ईडी जाएगी, अब यहां चुनाव खत्म हो गया अब दूसरे जगह जाएगी जहां चुनाव होंगे.'' सीएम बघेल से जब पूछा गया कि सीएम कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. सीएम बघेल ने हालांकि साथ ही कहा कि यह चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections 2023: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने डाला वोट, परिवार की तीन पीढ़ियों ने साथ किया मतदान