Assembly Elections: महादेव सट्टेबाजी एप को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक आंकड़ा शेयर करते हुआ दावा किया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सिंघवी ने दावा करते हुए जो आंकड़े शेयर किए हैं वो 'फलौदी सट्टा बाजार के रुझान' हैं. इसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 75-80 सीटें, मध्य प्रदेश में 140-150 सीटें और राजस्थान में 120-130 सीटें और तेलंगाना में 65-72 सीटें मिलने का दावा किया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा हुआ है कि 'फलौदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.'


बता दें कि सिंघवी ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ये बड़ा दावा किया है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर यानी कल मंगलवार को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. यहां पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. यहां पर एक ही चरण में सभी सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले 23 नवंबर की तारीख तय की गई थी लेकिन इस दिन भारी संख्या में होने वाली शादियों के चलते सामाजिक-राजनीतिक संगठनों में तारीख में बदलाव की अपील चुनाव आयोग के की थी जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया. तेलंगाना की की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा.



राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी तो तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी और कमलनाथ इसकी बागडोर संभाल रहे थे. लेकिन साल 2020 में पार्टी में भारी बगावत हो गई और कांग्रेस की सरकार गिर गई. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनी. राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कमान अशोक गहलोत संभाल रहे हैं, वहीं भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम हैं.


Mahadev Betting App: 'बीजेपी हार मान चुकी है, ED-CBI को कर रही आगे', महादेव एप मामले में बोले सीएम बघेल