Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव समेत सभी मंत्रियों को स्थान दिया गया है. कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद पार्टी के नेताओं की तरफ से तमाम तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने इन 30 नामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव की प्रतिक्रिया


छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का कहना है कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. बता दें इस बार कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है और छह नये चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. वहीं कुछ उम्मीदवारों के विधानसभाएं भी बदल दी गई है. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है.


जगदलपुर सीट के लिए सस्पेंस बरकार


गौरतलब है कि पहली सूची की 30 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. अन्य 13 सामान्य सीटों में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने जगदलपुर सीट के लिए सस्पेंस अभी भी बरकरार रखा है, यानी इस सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 


7 व 17 नवंबर को पड़ेंगे वोट


पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसमें बाकी 70 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 85 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें पहले चरण की 20 सीटें भी शामिल हैं.   


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Congress Candidate List: कांग्रेस की पहली सूची में चार महिला उम्मीदवार को टिकट, जानें पार्टी ने किस पर जताया भरोसा