Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नेताओं का चुनावी अभियान चल रहा है. इसी बीच बिलासपुर में एक ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. इसमें कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर लेनदेन की बात हुई है. इस ऑडियो को कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया है. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर करोड़ों रुपए लेनदेन का आरोप लगाया है. इसके बाद सियासत तेज हो गया है.

कांग्रेस में टिकट के लिए लेनदेन का आरोप

दरअसल, बुधवार को पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इसमें उन्होंने अपनी और बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के बीच फोन में हुई बातचीत का कथित ऑडियो जारी किया है. ये ऑडियो 18 मिनट और 9 सेकेंड का है. इसमें बिलासपुर विधानसभा सीट के टिकट वितरण में 4 करोड़ के लेनदेन का आरोप लगाया गया है. पार्टी ने विधायक शैलेश पांडे को टिकट दिया है लेकिन महापौर रामशरण यादव भी दावेदारी कर रहे थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिला तो नाराज थे. इस बीच पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने रामशरण यादव से बातचीत किया जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है.

अरुण तिवारी और रामशरण यादव के बीच क्या बातचीत हुई?

अरुण तिवारी - कुछ बात हुई रायपुर, दिल्ली

रामशरण यादव - नहीं नहीं, उधर के लोग सब हाथ खड़े कर लिए है. टोटल चार करोड़ रुपए में डील हुई है.

अरुण तिवारी - यार चार करोड़ का आंकड़ा, बिलासपुर से गांव तक पहुंच गया भाई

रामशरण यादव - अरे हां भाई जो लोग दिए वहीं लोग बता रहे है. हरियाणा के रोहतक के एक स्कूल में पैसे दिए. आज कल हर चीज पता चल जाता है महराज.

अरुण तिवारी - लंबा चौड़ा आंकड़ा हो गया यार 

रामशरण यादव - अब उसमें रामशरण का पैर छूना कहां टिकेगा.

अरुण तिवारी - हां काम कौन देख रहा है

रामशरण यादव - जितने भी प्रभारी है वो सब लोग मैनेज हो गए. मैं कुछ नहीं बोल सकता. पर मेरा बड़े भैया अरुण तिवारी डॉन है. वो एक बात के जरूर हाईलाइट करें कि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रभारी आते है वो अपने घर भरने के लिए प्रभारी बनते है. चाहे वो बिहार का हो, यूपी का हो या हरियाणा का हो.

कथित ऑडियो को कांग्रेस पार्टी ने खंडन किया

कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के ऊपर सवाल उठ रहे है. कांग्रेस पार्टी ने ऑडियो का खंडन किया है. इसके साथ महापौर रामशरण यादव ने भी इस ऑडियो को नकार दिया है और इसे निराधार बता रहे है. लेकिन अरुण तिवारी ऑडियो प्रसारण की पूरी जिम्मेदारी ले रहे है. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से कहा है कि बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी की इस तरह की कार्यशैली पहली बार नहीं है. वह पहले भी पार्टी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा चुके है. सत्यहीन आरोपों को पार्टी खंडन करती है. उनका आरोप बेबुनियाद है. 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: हाथियों में लड़ाई, टस्कर लोनर हाथी का पैर हुआ जख्मी, खिलाया जा रहा दवाईयुक्त गुड़ का गोला