ED Raids In Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि जांच ‘‘एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले के परिवहन पर 25 रुपये की वसूली की जाती थी और इसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत थी’’.


ईडी ने कहा कि पिछले दो साल में इसके जरिए कम से कम 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल से संबंधित परिसरों के अलावा राज्य की राजधानी रायपुर एवं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा गया.


इस संबंध में ईडी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद से राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और छत्तीसगढ़ काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई सहित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.


सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना


वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में ईडी के छापे को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर यहां छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ईडी कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. 


बता दें कि इसके पहले भी छत्तीसगढ़ में ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापेमारी की गई है.


इसे भी पढ़ें:


Surguja News: सर्द-गर्म ने बिगाड़ा स्वास्थ्य, 55 दिन में 7 हजार मरीज पहुंचे मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह