Durg Night Curfew: जिले में बढ़ते कोरोना को देखते हुए दुर्ग जिला कलेक्टर डॉ सर्वश्वर नरेंद्र भूरे ने छह जनवरी 2022 को नाईट कर्फ्यू लगाया गया था. प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पूरे जिले में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. अब उस आदेश में परिवर्तन करते हुए जिला कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू में संशोधन किया है. नए आदेश के मुताबिक अब जिले में नगर निगम क्षेत्र व नगरपालिका क्षेत्र में ही नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.


नाईट कर्फ्यू हुआ समाप्त
जारी आदेश के मुताबिक जिले में नगर निगम क्षेत्र व नगर पालिका क्षेत्रों में ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र जैसे नगर पंचायत, पंचायत जैसे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. पहले पूरे जिले में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था.


यहां रहेगा नाईट कर्फ्यू
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार दुर्ग जिले के नगर निगम क्षेत्र व नगर पालिका क्षेत्र में नाईट कर्फ्यू पहले के तरह ही जारी रहेंगे. जिले के दुर्ग नगर निगम भिलाई, नगर निगम रिसाली, नगर निगम भिलाई चरोदा नगर निगम व जामुल नगर पालिका परिषद और कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.


कितने बजे तक रहेगा कर्फ्यू
जिले के नगर निगम क्षेत्र दुर्ग, नगर निगम भिलाई नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम, रिसाली नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका परिषद व कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. अन्य जगहों पर पहले जारी किए गए आदेश का पालन करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात, जानें


Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 4645 नए कोरोना मरीज, 19 मरीजों की हुई मौत