Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) संभाग में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. लगभग एक हफ्ते पहले तीन पॉजिटिव केस मिले थे. इसके बाद हाल ही में 14 संदिग्ध केस मिले थे, जिनमें से सात मरीजों का एलाइजा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इन सात केस में दो मरीज सरगुजा जिले के हैं. बताया जा रहा है कि सरगुजा जिले के दो लोग रायपुर में ही डेंगू पॉजिटिव हुए और उनका वहीं इलाज चल रहा है. जबकि बलरामपुर जिले में दो, जशपुर, सूरजपुर जिले में एक-एक सहित संभाग में कुल सात केस मिले हैं. इनमें से तीन मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में चल रहा है.
इधर डेंगू के प्रसार को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है और विभिन्न विभागों के समन्वय से डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया है. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में मौसमी मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. प्राथमिक, सामुदायिक के साथ ही जिला अस्पताल में भी मरीज उमड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आ रहे मरीजों में 95 फीसदी मौसमी बीमारियों के ही मरीज आ रहे हैं.
पंचायतों में भी चलेगा अभियान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव, सरपंच, पंच को डेंगू नियंत्रण दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही प्रचार प्रसार कर डेंगू नियंत्रण में सहयोग प्रदान करने एवं स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कर्मचारियों से समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि, हैंड पंप के आस पास अन्य गड्ढों में पानी इक्कठा न होने देने, निकासी की व्यवस्था किए जाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा गया.
लोगों को जागरूक करेंगे अधिकारी-कर्मचारी
सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित अंतरविभागीय बैठक में नगर पालिक निगम अंतर्गत कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को प्रत्येक घरों में कूलर का पानी सप्ताह में एक बार खाली कर सुखा कर दुबारा प्रयोग करने के संबंध में लोगों को जागरूक करने कहा गया. कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर निगम, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, औद्योगिक विभाग के संबंधित अधिकारी एवं मितानिन उपस्थित थे. बैठक में समस्त विभागों को आपसी समन्वय कर डेंगू नियंत्रण के लिए दायित्व सौंपे गए. यह बैठक मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हुई.
स्कूली बच्चों को भी दी जाएगी बचाव की जानकारी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में वैक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा देकर जनसमुदाय में प्रचार-प्रसार करने के लिए सहयोग करने कहा गया. महिला व बाल विकास विभाग को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आंगनबाड़ी के अंतर्गत आने वाले जनसमुदाय को साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. साथ ही डेंगू के लक्षणों को आम जनता को बताने और डेंगू जांच केन्द्रों की जानकारियां जनसमूह को देने को कहा गया.