Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक आंदोलनकर्मी मुखर हो रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के डीएड, बीएड संघ के युवाओं ने 6 अप्रैल से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. भर्ती की मांग को लेकर रायपुर में बड़े आंदोलन की तैयारी में युवा जुट गए हैं. हजारों की संख्या में रायपुर के धरना स्थल बूढ़ा तालाब में जुटेंगे.

प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

दरअसल पिछले 11 साल से कला संकाय में भर्ती नहीं हो पाई है. इसलिए कला संकाय के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. डीएड बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि हर साल 10 हजार युवा ग्रेजुएट होते हैं. इसमें 70 प्रतिशत कला संकाय के युवा होते हैं.

लेकिन इन युवाओं के लिए वेकैंसी नहीं निकाली जा रही है. इससे बड़ी संख्या में युवा परेशान हैं. वेकैंसी के लिए ही 6 अप्रैल को आंदोलन किया जाएगा. हमारे डीएड बीएड संघ में 55 हजार लोग जुड़े हुए हैं. आंदोलन में प्रदेशभर से युवा शामिल होने आएंगे.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे 4 -4 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क, जानिए क्या होगी खासियत

सीएम भूपेश बघेल से कला संकाय में भर्ती की मांग

डीएड बीएड संघ के एक और सदस्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नियमित शिक्षकों की भर्ती 21 सालों से बंद थी. सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने हमारी मांग पर नियमित भर्ती करवाया है. संघ फिर से सीएम भूपेश बघेल से मांग कर रहा है कि कला संकाय की भी भर्ती की जाए.

45 हजार पद अभी भी खाली

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 49 हजार से अधिक स्कूल हैं. इसमें लाखों बच्चे पढ़ाई करते हैं. लेकिन शिक्षकों की संख्या पर्याप्त नहीं है. दाऊद खान ने बताया कि ये हम नहीं कह रहे हैं. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तत्कालिक अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था.

उन्होंने बताया था कि छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षकों की कमी है. लेकिन सत्ता में आने के बाद केवल 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वेकैंसी निकाली गई. इसमें भी 3 साल के बाद 50 प्रतिशत भर्ती करा पाएं हैं. हमें डर है कि सरकार 45 हजार पदों को भरने के लिए वेकैंसी नहीं निकालेगी. इसलिए हम बड़े आंदोलन की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें:

Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 5 अप्रैल तक गिर सकता है पारा