Murder In Bastar: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारों ने युवक के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया है. इतना ही नहीं आधे शरीर को कुचलने के बाद युवक की जींस पैंट से ही उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है. हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी है. 

बेरहमी से की गयी है हत्याशव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की काफी बेहरमी से हत्या की गई है. फिलहाल शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले युवक को शराब पिलाई गई है. घटनास्थल पर शराब की बोतलें भी मिली हैं. युवक का शव अर्धनग्न के हालत में मिला है. चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान हैं. इसके अलावा कमर से नीचे का हिस्सा भी बुरी तरह से कुचल दिया गया है.

कुचल दिये गए हैं निजी अंग भी बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने घटना की बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि करकापाल गांव के बाजार पारा में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और घटनास्थल पर जांच की गई. युवक का शव लहूलुहान हालत में होने के साथ कमर के निचले हिस्से को भी पूरी तरह से कुचल दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की पैंट से ही गला घोटकर हत्या की गयी है. युवक के निजी अंगों को भी पूरी तरह से कुचल दिया गया है.

आसपास के लोगों से की जा रही पूछताछ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृत युवक  की फोटो को जिले के सभी थाना में भी भेज दी है. फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृत युवक के शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी काफी गंभीर चोट के निशान हैं. युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.

घटनास्थल पर मिलीं शराब की बोतलेंपुलिस का कहना है कि इस घटना में हत्यारों ने युवक की बुरी तरह से पिटाई की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक के साथ कुछ लोगों ने शराब पीने के बाद उसकी हत्या की है. युवक के निजी अंगों को बांस से पीट-पीटकर कुचला गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर पहुंचे स्वामी शंकराचार्य का मोहन भागवत पर बड़ा बयान, बोले- आरएसएस की लाचारी है कि...