Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत के कारोबार पर प्रशासन ने नजरें इनायत कीं और रेत उत्खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. दरअसल, कमरीद गांव में काफी समय से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था. इस अवैध गतिविधि से तंग आकर क्षेत्र के लोगों ने रेत उत्खनन, परिवहन करने वालों को घेर लिया और प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद प्रशासन की टीम ने 16 ट्रैक्टर, 6 हाईवा और चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर लिया है. मामला पामगढ़ जनपद पंचायत के कमरीद गांव का है.
गांव में कई दिनों से चल रहा था अवैध खननदरअसल, कमरीद गांव में कई दिनों से अवैध रेत उत्खनन हो रहा था. इसकी शिकायत कई बार लोगों ने प्रशासन से की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. प्रशासन हर बार शिकायतों को नजरंदाज करता रहा. कहा जा रहा है कि रेत घाट का ठेका भी खत्म हो चुका है, फिर भी यहां से आए दिन रेत निकाली जा रही थी. इसके बाद गुरुवार के दिन ग्रामीणों ने रेत खनन कर रही गाड़ियों को रोककर घेर लिया और प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद खनिज विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. खनन विभाग और पुलिस ने इन गाड़ियों को जब्त कर लिया.
पुलिस बोली- कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ रेत खननवहीं प्रशासन के पहुंचने की सूचना पाकर कुछ ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे 10 से ज्यादा रेत घाट हैं, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. इस मामले में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर देवरघटा कमरीद रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि हालांकि, यहां पहले रेत उत्खनन नहीं हो रहा था, कुछ दिन पहले ही रेत उत्खनन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां भी शिकायत मिलेगी, वहां-वहां कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: