Chhattisgarh News: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त जेलों के बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. डीजी जेल ने इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अति आवश्यक होने पर न्यायालय कार्य के समय के दौरान वकील से प्रोटोकॉल लेकर मिलने की अनुमति दी गई है.


छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी 


बता दें कि प्रदेश में लगातार करोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. औसतन 100 लोगों में चार से पांच लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के जेल डीजी संजय पिल्ले ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के तमाम जेलों में बंदियों से मुलाकात किए जाने पर रोक लगा दी है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 1615 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं और एक की मौत करोना से हुई है. वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.32 फीसदी तक पहुंच गया है.




हर दिन बढ़ रहा है संक्रमितों की संख्या


छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार करोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की बात की जाए तो रायपुर में अब तक सबसे ज्यादा 1335 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं बिलासपुर में 764 मरीज, रायगढ़ में 637 मरीज, दुर्ग में 419 मरीज और कोरबा में 306 मरीज मिल चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 5 जनवरी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4562 तक पहुंच चुकी है.


ओमिक्रोन से संक्रमित एक मरीज 


लगातार छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बिलासपुर में ओमिक्रोन  से संक्रमित एक मरीज मिलने की पुष्टि भी हो चुकी है. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के तमाम जेलों में बंदियो से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी गई है. संक्रमण की दर को देखकर आशंका जताई गई है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और कई तरह की पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: दुर्ग में खेत से कई हिस्सों में मिला नर कंकाल, पुलिस ने जताई ये आशंका


Chhattisgarh News: कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच आम सभाएं अगले आदेश तक टली, स्वच्छता रैली भी स्थगित