Corona News:  छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही और कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. जो राज्य के लिए राहत की बात है. लेकिन राज्य में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है बीते एक सप्ताह में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

Continues below advertisement

बुधवार को मिलें 4914 कोरोना संक्रमितदरअसल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में हुए 47 हजार 30 सैंपलों की जांच में से 4914 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बुधवार को नए मरीजों से अधिक 5711 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. अब राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 10.45 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है.

राजधानी रायपुर में 1156 नए मरीज मिलेछत्तीसगढ़ के 12 जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इनमे रायपुर 1156, दुर्ग 911, राजनांदगांव 225, बिलासपुर 320, रायगढ़ 192, बेमेतरा 111,धमतरी 183, सरगुजा 140,जशपुर 127 और बस्तर 127,कांकेर 142 और बीजापुर जिले में102 नए मरीज मिले है. अन्य जिलों की बात करें तो नारायणपुर 40 , सुकमा 61,दंतेवाड़ा 39, कोंडागांव 85,कोरिया 99, सूरजपुर 91,बलरामपुर 94, जांजगीर चांपा 91, मुंगेली 86, गौरेला पेंड्रा मरवाही 56, बलौदा बाजार 65, महासमुंद 91, गरियाबंद 22,बालोद 68 और कबीरधाम 78 नए मरीज मिले है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हजार 254 हो गई है. 

Continues below advertisement

पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की हुई है मौतराज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 23 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. इसमें दुर्ग 6, बालोद 3,राजनांदगांव 2,बेमेतरा 1,रायपुर 2, बलौदाबाजार 2,बिलासपुर 1,रायगढ़ 2,कोरबा 1, जांजगीर चांपा 2 और बस्तर में 1 कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हुई है. राज्य में अब तक 13 हजार 769 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 169 लोगों की मौत केवल बीते 25 दिनों में हुई है और पिछले सात दिनों में 96 संक्रमितों की मौत हुई है.

बीते सात दिनें में राज्य में मौत का आकड़ा

19 जनवरी 9 मौत20 जनवरी 15 मौत21 जनवरी 8 मौत22 जनवरी 11 मौत23 जनवरी 11 मौत 24 जनवरी 19 मौत25 जनवरी 23 संक्रमितों की मौत

यह भी पढ़ें-

Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के इन पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 4,914 कोरोना के नए मामले, 23 मरीजों की हुई मौत