Chhattisgarh Covid Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी बढ़ने लगा है. राज्य में रोजाना 50 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. दुर्ग (Durg), बिलासपुर (Bilaspur), रायपुर (Raipur) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज एक्टिव हैं. प्रदेश में अब करोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 511 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 93 कोरोना के मरीज मिले हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड़ पर है.


पिछले 24 घंटों में प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.26 फीसदी हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटो में प्रदेशभर में हुए 2181 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 93 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है.


इन जिलों में पाए गए कोरोना के मरीज
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों से कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया  हैं. प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना के एक भी एक्टीव मरीज नहीं है. 10 अप्रेल को धमतरी में 11, बिलासपुर से 8, दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 24, महासमुंद से 10, सरगुजा से 6, कांकेर से 7, गौरेला -पेंड्रा- मरवाही से 6, बलौदाबाजार, कोरबा से 2-2, बलरामपुर से 3, रायगढ़, कोंडागांव और जांजगीर चांपा से 1-1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.


लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं. लेकिन अब लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में लोगों को जरूरी है कि वो कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें.


Bemetara Violence : दक्षिणपंथी संगठनों के बंद में दुकानों पर लगे रहे ताले, BJP कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए