Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ में पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसको लेकर रायपुर में कांग्रेस की तैयारी शुरू हो गई है. इसके साथ ही कांग्रेस के भीतर कोल्ड वॉर भी शुरू हो गया है. गुटबाजी की आग इतनी भड़की कि पोस्टरबाजी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आदेश जारी करना पड़ा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि संगठन के सभी नेता पोस्टर हटा लें, नहीं तो हटवा दी जाएगी. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

अधिवेशन के पहले पोस्टरबाजी

दरअसल, नया रायपुर के मेला स्थल में कांग्रेस का 24 फरवरी से 26 फरवरी तक राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है. इसमें कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं. इससे पहले राज्य के कांग्रेसी नेताओं के बीच पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. सबसे पहले रायपुर नगर निगम के महापौर ऐजाज ढेबर ने अधिवेशन स्थल के आसपास पोस्टर होर्डिंग अभियान चलाया. इसके बाद नया रायपुर मार्ग पर सड़क किनारे अगल-बगल पोस्टरों की बाढ़ आ गई. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस इलाके में प्रचार सामग्री लगाने पर रोक लगा दी है.

पीसीसी चीफ मरकाम की तस्वीरें पोस्टर से गायब

दरअसल, पोस्टरबाजी के बाद बड़ा विवाद भी खुलकर सामने आया है. महापौर ऐजाज ढेबर के पोस्टरों में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की तस्वीर नजर नहीं आई और न ही नाम दिखा. ये तस्वीर वायरल होने के बाद रातों रात मोहन मरकाम की तस्वीर पोस्टर में अलग से चिपकाई गई, लेकिन पार्टी के भीतर आग लग चुकी थी. इस लिए प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रचार सामग्री हटा लेने का निर्देश जारी कर दिया.

अधिवेशन स्थल के नजदीक पोस्टर हटाने के निर्देश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एकात्म पथ से मुक्तांगन के आगे टी-पॉइंट तक, मेला ग्राउंड से मेन एंट्री पॉइंट तक और मेफेयर से वीवीआईपी एंट्री पॉइंट तक के एरिया लाल रंग से निशान बनाया गया है. यह कांग्रेस महाधिवेशन के लिए आरक्षित शहीद वीर नारायण सिंह नगर का हिस्सा होगा. इस पूरे क्षेत्र में प्रचार सामग्री सिर्फ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति से लग सकेगा. कांग्रेस पार्टी संगठन के सभी साथियों से अनुरोध है कि वे यहां कोई प्रचार सामग्री न लगाएं, जो सामग्री लग गई है, उसे हटा लेना ठीक होगा. अन्यथा उसे हटा दिया जाएगा.

बीजेपी ने बताया कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा

कांग्रेस पार्टी में पोस्टरबाजी के लिए मचे हंगामे पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि अधिवेशन के नाम से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक दूसरे को निपटाने की कुश्ती चल रही है. न अनुशासन न कोई प्रोटोकॉल है. यहां तो अघोषित गैंगवार के गंभीर हालात बने हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी अध्यक्ष का नेतृत्व मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. नतीजा कभी फोटो फ्लेक्स कभी अन्य कारण से मोहन मरकाम को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. ये वास्तव में इनका आदिवासी विरोधी चेहरे को प्रदर्शित करता है. निस्संदेह आने वाले समय में संघर्ष और तेज होगी.

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh में कल होगा चक्का जाम, इन 400 सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट रहेगा बंद, जानें वजह