Chhattisgarh News: पूरे देश में आज कल फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' (The Kashmir Files) की खूब चर्चा में है. लोगों की भारी भीड़ सीनेमा हॉल में 'द कश्मीरी फाइल्स' फिल्म देखने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सियासी गलियों का पारा भी चढ़ा हुआ है. इस दौरान बुधवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी ये फिल्म देखने पहुंचे. उसके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी मौजूद रहे.
ये नेता रहे मौजूदबुधवार रात छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' देखने पहुंचे. उसके साथ विधानसभा ध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी फिल्म देखने गए. इस दौरान कांग्रेस विधायक शिव कुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक प्रमोद शर्मा, शकुंतला साहू, कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तायों ने भी ये फिल्म देखी.
क्या है संभावनाबता दें कि फिल्म 'द कश्मीरी फाइल्स' लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी शासित राज्यों में इसे ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इन सबके मांगों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रात आठ बजे प्रदेश के सभी विधायकों को फिल्में देखने के लिए आमंत्रित किया था. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-