Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में बीजेपी (BJP) 55 सीटें जीतेगी. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह झूठे दावे कर रहे हैं. 


सीएम बघेल ने कहा, ''जब रमन सिंह की लोकप्रियता शिखर पर थी, तो वह 52 सीटें नहीं जीत पाए, अब 55 सीट जीतने की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? वह ऐसा केवल अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं. जब नतीजे आएंगे, हर कोई जान जाएगा कि वे 15 का भी आंकड़ा पार कर रहे हैं या नहीं.''


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply


रमन सिंह ने मतदान के बाद कही थी यह बात
7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव कराया गया था जिसके बाद रमन सिंह ने कहा था कि बीजेपी राज्य में बहुमत में आएगी. रमन सिंह ने कहा, ''बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 8 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए हैं. 20 सीटों पर मतदान हुए हैं. बीजेपी 20 में से 14 सीटों पर जीत रही है जहां पहले चरण में मतदान हुए हैं.''


डिप्टी सीएम को जीत का भरोसा
उधर, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंहदेव ने कहा, ''कांग्रेस सरकार बनाएगी. मतदान अच्छा हुआ है. मतदान का औसत प्रतिशत 72-73 है. कांग्रेस के किए गए काम का सीधा असर होगा. कांग्रेस मेरी सीट पर जीतेगी.'' छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. राज्य में फिलहाल कांग्रेस सत्ता में है जिसे 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी और बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. यहां दो चरणों में मतदान कराए गए हैं जो 17 नवंबर को संपन्न हुआ है. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 3 दिसंबर को कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें-  Jhiram Ghati Attack: झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की अब पुलिस करेगी जांच, NIA की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज