Chhattisgarh: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर में महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक पर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र की राजनीतिक घमासान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा ''भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. साम-दाम, दंड-भेद के माध्यम से सरकार गिराने में वो(भाजपा) लगे थे और उसमें उनको सफलता मिली. मुझे लगता है कि ये प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद पार्टी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि शिवसेना (Shiv Sena) सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई बल्कि सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि हम फिर से कोशिश करेंगे कि सरकार बनाने के लिए वापसी करें.
नई सरकार बनाने की कवायद तेज
बता दें कि राज्य में पिछले दस दिनों से सियासी घमासान जारी है. शिवसेना के ज्यादातर विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी है और वे एकनाश शिंदे खेमे में चले गए हैं. इस वजह से राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार गिर चुकी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कल यानी बुधवार को मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. ठाकरे ने कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ने पर कोई अफसोस नहीं है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: उदयपुर घटना पर बीजेपी सांसद सरोज पांडे का आरोप- जहां कांग्रेस की सरकार, वहां...