Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पटना में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों की हुई अहम बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने दुर्ग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता विचार-विमर्श करेंगे. उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है  लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के नाते मैं यह कह सका हूं कि 2024 के बाद अगर बहुमत आती है तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनेंगे. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल अब बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में लगे  हैं. इसी सिलसिले में विभिन्न विपक्षी दलों ने बिहार के पटना में बड़ी बैठक की. इस बैठक की मेजबानी सीएम नीतीश कुमार ने की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, आरजेडी चीफ लालू यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. बैठक के बाद विपक्षी दलों ने ऐलान किया कि वे सभी साथ हैं. वहीं, बीजेपी ने तंज करते हुए कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट नहीं हुए बल्कि देश की तिजोरी लूटने के लिए एकजुट हुए हैं.


अमित शाह के दौरे पर कही यह बात
गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जुटाने में भी पसीना आ रहा है क्योंकि पूरी ताकत लगाने के बाद भी 15,000 से ज्यादा लोग नहीं थे. इसका मतलब यह है कि अब लोग महंगाई से और बेरोजगारी से त्रस्त है. सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. किसान परेशान हैं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है खाद्य की कीमत लगातार बढ़ रही है. ट्रेनें बंद हैं. 


इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे दुर्ग
सीएम दरअसल रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम पर दुर्ग पहुंचे थे. यहां भूपेश बघेल को पारंपरिक मुकुट पहना कर समाज के लोगों ने स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी दुर्गावती से हमें सीख लेने की जरूरत है. समाज की हर नारी रानी दुर्गावती की तरह बने. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय गोंड़ महासभा बेहतर काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के विकास में समाज का बड़ा योगदान है. जिससे समाज में क्रांति आ रही है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजापुर में तीन दिन में 300 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित, 15 गांवों के चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप