Bastar News: दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार देर शाम ऐतिहासिक लालबाग मैदान के पास  नेहरू मेमोरियल पार्क (Nehru Memorial Park) का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया. अब इस परिसर को नेहरू मंच के नाम से  जाना जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसी मंच से तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया था. सरकार अब इसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संवारने का काम कर रही है.


5 स्तभों में नेहरू की जीवनी 


सीएम बघेल ने बताया कि साल 1955 में 13 से 15 मार्च तक तीन दिवसीय आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया था. आदिवासी सम्मेलन के उद्घाटन पर पंडित जवाहर लाल नेहरू आए थे.  लालबाग मैदान के सामने नेहरू के लिए मंच तैयार किया गया था. इसी मंच से उन्होंने देश को संबोधित किया. 67 साल बाद ऐतिहासिक नेहरू मंच का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. अब लगभग एक एकड़ क्षेत्र में नेहरू मेमोरियल पार्क विकसित किया जा रहा है. लगाए गए 5 स्तंभों में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से संबंधित जानकारी दी गई है. लोकापर्ण कार्यक्रम के बाद सीए बघेल जगदलपुर में बादल एकेडमी भी पहुंचे.




Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे 4 -4 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क, जानिए क्या होगी खासियत


10 साल के लीज पर मिले-बघेल


बादल एकेडमी में उन्होंने एक कार्यक्रम के तहत 'बादल पत्रिका' का विमोचन किया. पत्रिका में बस्तर की विभिन्न परंपराएं, रीति-रिवाज की जानकारियां है. नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट का संचालन के सवाल पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही विधानसभा में कहा था कि एनएमडीसी स्टील प्लांट को राज्य सरकार के हाथों में सौंप दिया जाए, लेकिन केंद्र सरकार से सूचना मिली है कि मेकॉन नामक कंपनी के हाथों में दिया जानेवाला है. सीएम का कहना है कि अगर सरकार ऐसा करती है तो उसे केवल 10 साल चलाने की अनुमति ही दी जाए.


Chhattisgarh News: नवरात्रि में करें ये उपाय, कारोबार और नौकरी में होगी तरक्की, आर्थिक तंगी भी होगी दूर