Sukma News: पिछले चार दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) की तस्वीर अब बदल रही है. बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में भी शासन के विकास कार्य पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक विकास कार्य की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. दरअसल सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र करीगुंडम गांव (Karigundam Gaon) में करीब 20 सालों बाद सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है. इस सड़क के बनने से न सिर्फ पूरे गांव वालों में बल्कि छोटे-छोटे बच्चों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है.
 
सड़क निर्माण के दौरान बच्चे सड़क पर 'रोड बना रे' गाना गाकर झूमते नजर आ रहे हैं. उन्हें खुशी इस बात की है कि अब उनके गांव में सड़क बन रही है और इसके जरिए ही यहां विकास हो सकेगा. साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र जैसी सभी सुविधा मिल सकेगी. अपनी खुशी का इजहार कर रहे बच्चों के इस वीडियो को खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. दरअसल हमेशा से ही इस इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया है. कई बार सड़क निर्माण में लगे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है.
 
 
पुलिस की सुरक्षा में हो रहा है सड़क का निर्माण
 
ऐसे में करीमगुंडम में जैसे ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ, यहां के मासूम बच्चे झूम उठे और खुशी से नाचने लगे. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पूरे सुरक्षा के साए में सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बकायदा सुबह से जवान इस सड़क को बनाने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन के मंशाअनुसार ही जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह के सड़कों के निर्माण के लिए पुलिस सुरक्षा दे रही है. वहीं इस सड़क को लेकर ग्रामीणों और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान विकास कार्यों का तहे दिल से स्वागत करने का एक संकेत भी है.
 
ये भी पढ़ें-