Chhattisgarh Board Results 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शनिवार को बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ रहे हैं. इसका राज्य के लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. शनिवार दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बच्चों को रिजल्ट के डर और डिप्रेशन से बचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 23 मई तक के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया है. इसमें छात्र अपनी परेशानी के संबंध में बातचीत कर समाधान ले सकते हैं.

 

दरअसल अक्सर देखा जाता है कि छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं और कई ऐसे गलत कदम उठाते हैं, जिससे उनके जान पर बन आती है. इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के डर से होने वाले तनाव का मैनेजमेंट के साथ-साथ अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श देंगे. वहीं मंडल के अधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे.

 

यहां देख सकते हैं परीक्षा का परिणाम

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के एक दिन पहले ही हेल्पलाइन प्रारंभ कर दी है. विद्यार्थी, शिक्षक और छात्रों के अभिभावक रोज सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 मई से 23 मई तक करा सकते हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर 12 बजे बोर्ड मंडल कार्यालय के ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम घोषित करेंगे. परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-