छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई कांग्रेस की बैठक पर राज्य सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम फेस के सवाल पर भी जवाब दिया है. सिंहदेव ने कहा कि आज की बैठक(छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है. हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है.
उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है.
CM भूपेश बघेल ने कही ये बातइससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा आज दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, हमारे नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में "नवा छत्तीसगढ़" के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई. #हैं_तैयार_हम
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में हुई बैठक पर मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है. छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा.
उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे. दीगर है कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. पार्टी को 90 में से 38 सीटें मिलीं थीं.