Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भरतपुर सोनहत (Bharatpur-Sonhat) और मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशियों ने लाव-लश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के समय छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Charandas Mahant) और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत (Jyotsana Mahanta) मौजूद रहीं.

नामांकन के पहले कांग्रेस की आमसभा के संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि बीते 5 वर्ष सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, गांव और गरीब के हितों का पूरा ध्यान रखा है, इसलिए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है. जिससे आगे और बेहतर विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सके.

मिलकर कांग्रेस को जिताएं चुनाव, कांग्रेस नेता की अपीलमहंत ने कांग्रेस के सभी संगठनों से मिलकर चुनाव में लग कर जीत दिलवाने की अपील भी की. वहीं कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हम सब कांग्रेस के सैनिक हैं. ये चेहरे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चेहरे हैं, इन्हें राहुल गांधी जी का आशीर्वाद प्राप्त है. राज्य में दोबारा से कांग्रेस की सरकार आ रही है जनता का मूड कांग्रेस के प्रति नज़र आ रहा है.

ले लिया था नामांकन पत्र, लेकिन उम्मीदवारी गईबता दें कि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल का टिकट काट कर वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उधर, डॉ विनय जायसवाल ने भी नामांकन फॉर्म ले लिया था, लेकिन अभी तक जमा नहीं किया. नामांकन रैली में डॉ विनय जायसवाल नहीं दिखे. दूसरी ओर कांग्रेस ने सभी को एकजुट करने में पूरा जोर लगा दिया, जिसका असर आज नामांकन में दिखा. चिरमिरी खड़गवां से काफी संख्या में कांग्रेसी नामांकन की रैली में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराया जाना है जबकि 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

य़े भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ से राजनीति की दिलचस्प तस्वीर! नामांकन से पहले BJP प्रत्याशी ने छुए टीएस सिंह देव के पैर