Chhattisgarh Assembly Election 2023: सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ विधानसभा में चुनाव की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं. नेता मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जन्मदिन पर नॉनवेज दावत या नारियल की माला से मतदाताओं को पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है. 29 अप्रैल को मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल का जन्मदिन था. चुनावी साल में विधायक के जन्मदिन का आयोजन काफी भव्य रहा. गृह नगर चिरमिरी और बरदर गांव में धूमधाम से विधायक के जन्मदिन का जश्न मनाया गया.

जन्मदिन के जश्न में मटन की लूटमार

बरदर गांव में जन्मदिन पार्टी के लिए करीब 5 दर्जन बकरे का भोज तैयार कराया था. टेंट पंडाल लगाकर बड़े बड़े हांडों में मटन लोगों को परोसा गया. भोज आयोजन की खबर दूर- दूर तक पहुंच गई थी. मौके पर उमड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. विधायक के जन्मदिन पार्टी में भगदड़ मच गई. भीड़ को काबू करने के लिए बारी-बारी से मटन परोसने की व्यवस्था की गई. लोग मटन के बर्तनों पर टूट पड़े. विधायक की व्यवस्था अव्यवस्था में बदल गई. आयोजन स्थल पर मटन लूटने की होड़ मच गई.

लूट के दौरान किसी को ज्यादा मटन मिला तो किसी को सूखा चावल खाकर ही संतोष करना पड़ा. तीन दिन पहले पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी 25वीं वर्षगांठ पर क्षेत्र के लोगों को दावत पर बुलाया. दावत के बहाने श्याम बिहारी जायसवाल ने खोए जनाधार को टटोलने का प्रयास किया था. बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्व विधायक की दावत खाई. ठीक तीन दिन बाद विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बिना मौका गंवाए जन्मदिन की पार्टी कई जगह रखी.

विधायक के गले में नारियल की माला

गृह नगर चिरमिरी में विधायक को लोगों ने नारियल की माला पहनाकर जन्मदिन को यादगार बना दिया. इससे पहले भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दूध से रूद्राभिषेक किया था. जन्मदिन पर स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में अब डॉक्टर विनय जायसवाल का जन्मदिन पर नारियल से स्वागत क्या वोट में बदलेगा. विधानसभा चुनाव के पहले जन्मदिन पार्टी में कई अद्भुत और अकल्पनीय नजारे देखने को मिले.

पार्टी में हुए तिरंगे का अपमान

मुकुंदपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति प्रदीप उर्फ पप्पू ग्रामीणों को मालवाहक गाड़ी पर बिठाते नजर आए. ग्रामीणों का मालवाहक वाहन को सरपंच पति ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया. मनेन्द्रगढ विधानसभा से पिछली बार बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल की जीत हुई थी. इस बार कांग्रेस के डॉ विनय जायसवाल विधायक हैं. मनेन्द्रगढ विधानसभा मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 32 हजार है. 68 हजार से अधिक पुरुष मतदाता और 64 हजार से ज्यादा महिला मतदाता हैं.

मतदाताओं को लुभाने की मची होड़

चुनावी साल में मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों कांग्रेस-बीजेपी में होड़ मची हुई है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ नए नए तरीकों से लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश भी की जाएगी. विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि जन्मदिन की कार्यकर्ताओं में खुशी थी. इसलिए बड़ी संख्या में लोग जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे. झगराखांड चौक पर कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के मौके पर भोज खाया. लोगों ने विकास कार्य के लिए धन्यवाद किया.

लूट के सवाल पर कही ये बात

चिरमिरी में लोगों ने 501 नारियल की माला पहनाई. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह जन्मदिन की लोग बधाई शुभकामनाएं देंगे. विधायक से बरदर गांव में मटन लूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोगों ने भोजन का आनंद लिया. भीड़ ज्यादा होने से थोड़ी दिक्कत थी. कुल मिलाकर सब ठीक था. आयोजन में जाने के लिए तिरंगा झंडा दिखाने पर उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए बने कानून, बस्तर पहुंचे सतपाल महाराज की मांग