Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है.  पाटन सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी से उनके भतीजे विजय बघेल चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बारे में सवाल किए जाने पर भूपेश बघेल ने एक लाइन में जवाब दिया, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने अपने भतीजे विजय बघेल से हो रही चुनावी भिड़ंत को लेकर कहा, 'रिश्ते में हम बाप लगते हैं.'


गौरतलब है कि विजय बघेल को बीजेपी ने पाटन विधानसभा सीट से सीएम बघेल के सामने मुकाबले में उतारा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि चाचा और भतीजे में भारी कौन है तो उन्होंने कहा कि रिश्ते में तो वो विजय बघेल के बाप लगते हैं. यह कह कर खुद भूपेश बघेल मुस्कुराने लगे. अमिताभ बच्चन के इस डायलॉग से सीएम यह बताना चाहते हैं कि वो अपने सांसद भतीजे पर भारी पड़ने वाले हैं. 


'17 नवंबर तक कई वीडियो होंगे वायरल'- भूपेश बघेल
सोमवार की शाम बेमेतरा में सीएम बघेल ने यह बयान दिया है. सीएम बघेल कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए बेमेतरा आए थे. इस दौरान उन्होंने महेदव एप औऱ ईडी एक्शन को लेकर भी बीजेपी पर सवाल खड़े किए. सीएम ने कहा कि उन्हें जितनी गालियां दी जाएंगी, उतना अच्छा है. उन्हें उतना ही फायदा होगा. वहीं, उन्होंने दावा किया कि 17 नवंबर (अगले चरण के मतदान) तक बहुत सारे वीडियो वायरल होंगे और बहुत सारी कहानियां सुनाई जाएंगी. आप बस मजे लीजिए.


चाचा-भतीजे के बीच पहले भी हुई है जंग
जानकारी के लिए बता दें कि पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री बूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने उन्हीं के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है. विजय दुर्ग से बीजेपी सांसद हैं. ऐसे में चाचा-भतीजे के बीच यह लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. इससे पहले भी साल 2008 और 2013 में दोनों के बीच चुनावी जंग लड़ी जा चुकी है. 2008 में विजय ने जीत हासिल की थी तो 2013 में चाचा ने जंग जीत ली तथी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग के बीच CM बघेल की जनता से अपील, बताया क्यों करना चाहिए मतदान