Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र के शुरुआत हो रही है. पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. इसके लिए विधानसभा में तैयारी की जा रही है. इस साल का बजट कई मायनों में खास है. क्योंकि पहली बार विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी एप के जरिए जानकारी दी जाएगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा पूरी तरह से खोला गया है.
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषणदरअसल पहले विधायक दलों के नेताओं के साथ विधानसभा परिसर में बजट सत्र को लेकर कार्यमंत्रणा की बैठक होगी. इसके बाद 11 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा. विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के बाद सभी विधायक दल की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित किया जाएगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरे अनुपूरक बजट पेश करेंगे. वहीं आपको बता दें कि इस बार बजट और भी बड़ा होने का अनुमान है. 1 लाख करोड़ से ज्यादा बड़ा बजट होने की संभावना है क्योंकि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बतौर वित्त मंत्री अंतिम बजट है. इसके बाद इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है.
6 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बजट1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही रखी गई है. इसमें कुल 14 बैठके होगी. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और 6 मार्च को होली के ठीक पहले बजट पेश किया जाएगा. इसके बाद होली के लिए छुट्टी रहेगी. इसके बाद फिर से विधानसभा बजट सत्र के कार्यवाही चलेगी. बजट सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं. तारांकित प्रश्न 889 , अतारांकित प्रश्न 741 आए है. बजट पर 13 से 22 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी और 57 ध्यानाकर्षण बिंदु आये हैं इस बजट सत्र के लिए.
इन मुद्दों पर विधानसभा में भारी हंगामा हो सकता हैगौरतलब है कि इस बजट सत्र भारी हंगामे का आसरा है. विपक्ष पहले ही बजट सत्र को छोटा करने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है. इसके अलावा विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इसकी तैयारी के लिए आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है.
वहीं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे है. छत्तीसगढ़ की गरीब जनता आवास से वंचित है. गरीबों को स्वीकृत आवास यह सरकार नहीं दे सकी है. इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में, हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बड़े कार्यक्रम किये हैं.