Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.  रावण दहन के लिए प्रसिद्ध रामायण धारावाहिक के राम सीता पहली बार इसमें भाग लेंगे. रामायण सीरियल के राम और सीता के आगमन को लेकर रायपुर WRS कॉलोनी में बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. 

रामायण के राम और सीता आएंगे रायपुरदरअसल रायपुर में अधर्म पर धर्म की जीत का जश्न इस बार धूमधाम से बनाया जाएगा. दशहरे की पूरी तैयारी कर ली गई है. हर साल की तरह इस साल भी हजारों की संख्या में लोग WRS कॉलोनी ग्राउंड पर पहुंचंगे. सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान मैदान पर उपस्थित रहेंगे. आज शाम को इस कार्यक्रम के दौरान रामायण धारावाहिक के राम और सीता माता रथ में सवार होकर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है.

बनाया गया रावण का 111 फीट लंबा पुतला कोरोना के बाद पहली बार बिना पाबंदियों के धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा है. इस बार 111 फीट के रावण और 70- 70 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाया गया है. इसको तैयार करने वाले राजपाल लुंबा पिछले 53 साल से पुतला बना रहे हैं. इस बार भी उन्होंने विशाल रावण पुतला बनाया है. उन्होंने बताया की इस बार आतिशबाजी भी बड़े स्तर पर होगी. इसके लिए बाहर से कारीगर आए हैं.

राम आज जाएंगे कौशल्या माता के दर्शन करनेरायपुर के महापौर ने दशहरा उत्सव को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया कि डब्लूआरएस कॉलोनी के दशहरा उत्सव में फेमस रामायण सीरियल में लीड किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और दीपिका शामिल होंगी. बुधवार दोपहर को दोनों एक्टर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोनों चंद्रखूर के कौशल्या माता मंदिर जाएंगे. यहां देश के इकलौते कौशल्या माता मंदिर में वह माता के दर्शन करेंगे इसके बाद दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:

Bastar News: बस्तर दशहरे की इस अनोखी रस्म में उमड़ा जनसैलाब, हजारों बस्तरवासियों ने किया मावली देवी का परघाव

Bastar Dussehra: मां दंतेश्वरी देवी दो देवताओं को देती हैं शहर का चार्ज, बदले में मिलता है देवताओं को उपहार, क्या है ये परंपरा