Chhattisgarh News: मकर संक्रांति के अवसर पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई फिल्मी हस्तियों को मिलेट से बने गिफ्ट हैंपर्स भेजे थे. इसी हैम्पर को पाकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है कि छत्तीसगढ़ वैसे तो कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. आपके द्वारा भेजे गए मिलेट के खाद्य प्रदार्थों के लिए आपका धन्यवाद. मुख्यमंत्री ने इस पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन का धन्यवाद जताया है.

अमिताभ बच्चन ने सीएम को कहा धन्यवादआपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन को मिलेट से बने गिफ्ट हैंपर्स भेजा था, जिसे पाकर अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वैसे तो छत्तीसगढ़ कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, आपके द्वारा भेजे गए मिलेट से बने खाद्य पदार्थों का गिफ्ट हैंपर्स प्राप्त हुआ इसके लिए आपका धन्यवाद कहा है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

सीएम ने अमिताभ बच्चन का जताया आभारवहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी महानायक अमिताभ बच्चन का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गए पत्र को साझा करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय अमिताभ बच्चन जी नमस्कार ! आपके द्वारा प्रेषित शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ है. छत्तीसगढ़ की उदारता को रेखांकित करने के लिए आपका धन्यवाद. “मिलेट राज्य” के रूप में छत्तीसगढ़ के विश्व विख्यात बनने की शुभकामनाओं के लिए हम सबकी तरफ से बहुत आभार. 

मिलेट्स कैफे का पीएम भी कर चुके हैं तारीफआपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार मिलेट्स को बढ़ावा दे रही है. मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के लिए हाल ही में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सभी विधायकों को मिलेट्स से बने व्यंजनों का लंच भी करवाया था. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलेट्स को लेकर किए जा रहे कार्यों की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.

मिलेट्स कैफे का संचालन कर रहीं महिलाएं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मिलेट कैफे का संचालन पूरी तरह महिलाओं के हाथों में है. पिछले साल मई के महीने में इस कैफे की शुरुआत की गई है. कैफे की शुरुआत जिला प्रशासन की पहल व सहयोग से हुआ है. इसका संचालन विकास संघ महिला समूह द्वारा किया जा रहा है. इसमें तकनीकी सहयोग महिला बाल विकास विभाग और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहों के लिए मिलेट्स आधारित कैफे की शुरुआत की गयी है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में चलता है सीएम बघेल का 'राज', लेकिन उनके घर में किसकी हुकूमत, खुद दिया जवाब