Surajpur News: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रदेश में चुनावी पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है जिसका सबसे अधिक असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटें सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की झोली में हैं और यही वजह है कि एक तरफ़ कांग्रेस जहां अपनी सभी सीट सुरक्षित करने की क़वायद में जुटी है तो वहीं बीजेपी ने आदिवासी मुद्दे को ढाल बनाकर सरगुजा में अपने खोए जनाधार को वापस लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी बीच सूरजपुर के भटगांव विधानसभा के 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफ़ा देकर एक बार ये फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस के अंदर खाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.


जानकारी के मुताबिक़ इन कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफ़ा प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौंपा है लेकिन शिव कुमार डहरिया ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है. सूरजपुर ज़िले के भटगांव विधानसभा का चांदनी बिहारपुर इलाक़ा हमेशा से बीजेपी के वोट बैंक वाला क्षेत्र रहा है पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद वहां पर धीरे-धीरे कांग्रेस का समीकरण ठीक हो रहा था कि इसी बीच चुनाव के पहले वहां के 70 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 


कार्यकर्ताओं ने इस वजह से दिया इस्तीफा
दरअसल इस्तीफ़ा देने वाले सभी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष मनदेश गुर्जर की कार्य प्रणाली से नाखुश हैं. इसलिए उन्होंने ज़िले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. इस्तीफ़ा देने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा हम लोगों को किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है जिस बात की शिकायत कई बार ज़िला अध्यक्ष और खुद क्षेत्रीय विधायक पारस नाथ राजवाडे से की गई थी. पर ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. 


चुनाव हारे फिर भी नहीं हटाया 
अपने सामूहिक इस्तीफ़े में नाराज़ लोगों ने इस बात का भी ज़िक्र किया है कि कुछ माह पहले ज़िला पंचायत के उप चुनाव में हम चुनाव हार गए थे और तब विधायक पारस नाथ राजवाडे ने ब्लाक अध्यक्ष को हटाने की बात सार्वजनिक रूप से की थी पर आज तक ब्लॉक अध्यक्ष को नहीं हटाया गया. इन कार्यकर्ताओं ने आगे लिखा कि ऐसे में हमें मजबूरीवश कांग्रेस से सभी पदों से इस्तीफ़ा देना पड़ रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हम पहले भी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और हमेशा रहेंगे.


मंत्री बोले फ़र्ज़ी खबर है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामूहिक इस्तीफ़े के मामले को लेकर प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पत्रकारों से कहा कि ये फ़र्ज़ी समाचार है. किसी भी कार्यकर्ता ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है. जो लोग ये छाप रहे हैं उनकी शिकायत मैंने कलेक्टर और एसपी से की है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक किसी ने अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है. हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एक समान है और उनमें कोई अंतर नहीं है.


Chhattisgarh: गरियाबंद में बैलगाड़ी से निकली बारात, बीजेपी सांसद चुन्नी लाल साहू ने हांका बैल