Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार (30 मार्च) को 50 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इनमें से 14 पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सीआरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरेंडर करने वाले 50 लोगों में से 6 पर 8-8 लाख रुपये का इनाम है, जबकि अन्य तीन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा पांच और नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है. 

नक्सलियों ने इन वजहों से किया सरेंडरबताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के अंदर पनप रहे मतभेदों का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया है. 

सुरक्षाबलों के इस कदम से प्रभावित हैं नक्सलीइतना ही नहीं, बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन नक्सलियों पर सुरक्षा बलों द्वारा शिविर लगाने और 'निया नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इस योजना के तहत सिक्योरिटी फोर्स और प्रशासन दूरदराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.

पीएम मोदी के दौरे से पहले आत्मसमर्पणजिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, STF, CRPF और CoBRA ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण में विशेष भूमिका निभाई है. नक्सलवादियों के आंदोलन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा. यह आत्मसमर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे से कुछ घंटे पहले हुआ है. 

शनिवार को 18 नक्सली ढेरगौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार (29 मार्च) को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिलों में दो मुठभेड़ के तहत 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था. नक्सलवाद को खत्म करने के मिशन के तहत यह एक बड़ी सफलता है.